Summer Special Train: गर्मी के समय में अक्सर बिहार से जाने वाली ट्रेनों में भीड़ होती है. जिसको देखते हुए रेलवे की तरफ से लगातार बहुत से समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इतना ही नही दोस्तों रेलवे इसको लेकर लगातार काम कर रहा है की लोगो को ट्रेन में टिकट आसानी से मिल जाए.
दोस्तों अब एक और समर स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला किया है. जो पहले से बने शेड्यूल के अलावा दो और दिन चलेगा. इस ट्रेन के चलने से हावड़ा नई- दिल्ली मुख्य रेल लाइन के किउल-जसीडीह रेलखंड से सफर करने वाले रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा.
ट्रेन नंबर 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल अब दो और दिनों में चलेगी. इस ट्रेन को 22 और 29 जून को भी चलाया जाएगा. इतना ही नही दोस्तों ट्रेन नंबर 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन 23 और 23 जून को भी चलेगी.
आपको बता दे की ये दोनों ही ट्रेन किउल-जसीडीह रेलखंड पर चलने वाली है. जो की यह हावड़ा, आसनसोल, दुर्गापुर, जसीडीह, झाझा जैसे स्टेशनों पर ठहरते हुए अपने मंजिल पर पहुंचेगी. जो की इसमें टिकट आसानी से मिल जाएगी.