दोस्तों अगर आप भी गुजरात के सुरत से बिहार आना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत ही कम की खबर है. क्योंकि पश्चिम रेलवे ने गुजरात से पश्चिम बंगाल तक एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जिसमे यात्री आराम से सफर कर सकते है.
दोस्तों यह ट्रेन सूरत के उधना रेलवे स्टेशन से चलेगी और फिर बिहार से होते हुए मालदा टाउन जाएगी. यह ट्रेन 14 मई से चलने वाली है. बताया जा रहा है की पश्चिम रेलवे ने की यह ट्रेन 2 जुलाई तक चलने वाली है. जिसमे लोग सफर करेंगे.
आपको बता दे की मालदा टाउन के बीच विशेष किराये पर समर स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है. जो की ट्रेन संख्या 03418 की बुकिंग 12 मई, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी.
सूरत के उधना रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह समर स्पेशल ट्रेन कुल 16 फेरे लगाएगी. पश्चिम रेलवे ने के मुताबिक ट्रेन संख्या 03418/03417 उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 12 मई यानी रविवार से शुरू हो जाएगी.
यह ट्रेन अरास्ते में चलथान, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, दोंडाइचा, अमलनेर, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का स्टेशनों पर ठहरेगी.