बिहार में बारिश कई दिनों से बारिश के काले बादल छाए हुए है. जो की राज्य में एक बार फिर से चिलचिलाती गर्मी सता सकती है. लेकिन ख़ुशी की बात यह है की आज बिहार के 8 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आपको बता दे की बिहार के 24 जिलों में बारिश जैसी स्थिति बनी रहेगी. जो की इन जिलों में कभी भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा की कल के तापमान में 3 – 4°C तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. जिससे गर्मी बढ़ सकती है.
मौसम विभाग का कहना है की बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर , सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं.
इसके अलावा बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, और किशनगंज जिले में मेघगर्जन के साथ ठनका गिरने का भी पूर्वानुमान है. जो की इस दौरान हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटा चलने की उम्मीद है.