बिहार में पछले दिनों हुई बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली हुई है. और ख़ुशी की खबर ये है की बिहार के कई जिले में 11 से 13 मई के बीच तापमान अधिकांश जिलों में सामान्य रहने की संभावना है. और इससे जिले में मौसम सुहाना रहेगा.
दोस्तों बिहार में इस दौरान चक्रवातीय परिसंचरण के कारण आसमान में बादल मंडराते रहेंगे. शनिवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी के भी संभावना हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक यह सिलसिला बरकरार रहने का अनुमान है.
आपको बता दे की मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में 11 मई से लेकर 13 मई तक बारिश हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवा का भी अलर्ट जारी किया गया है.
दोस्तों शनिवार को बिहार के उत्तरी भागों में कुछ जगह पर हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही आंधी-पानी और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है. जिनमे पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, नवादा, जमुई, भागलपुर और बांका जिला का नाम शामिल है.