बिहार में पूरबा हवा के चलने से बारिश की अनुकूल स्थितियां बनी हुई है. जिससे लोगो को गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान बिहार के उत्तरी और दक्षिण-पूर्व हिस्सों में कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है.
दोस्तों बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिली है. जो की मौसम विभगा के मुताबिक बिहार के दरभंगा जिला के हायाघाट में सबसे अधिक 42.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.
साथ ही समस्तीपुर के पटोरी में 35.2 और अररिया में 33.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो की 11 मई को बिहार के उत्तर भागों के जिलों में एक या दो स्थानों में बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है.
आपको बता दे की 12 मई को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूवी्र चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकता है.