बिहार में इन बारिश के काले बादल छाए हुए है. और बिहार के बहुत से जिलों में अच्छी बारिश भी हुई है. जैसा की आपको मालुम होगा की बिहार में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. साथ मौसम ठंढा हुआ है.
आपको बता दे की बिहार में 12 मई तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इस मौसम में गर्मी से तो राहत है साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है. जिसके कारण आज बिहार के 19 जिलों में ऑरेंज तो वहीं बाकी के 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग का कहना है की बारिश के समय पेड़ के नीचे खड़े ना रहें. साथ ही ख़ुशी की बात यह है की बिहार में बारिश वाले बादल बनने लगे हैं और पूरे बिहार में बादल छाए हुए हैं. और सूबे में आंधी के साथ मेघगर्जन और बारिश का भी अनुमान है.
बिहार के जिन जिलों में आज बारिश होगी उनमे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया का नाम शामिल है.