अभी ट्रेनों में गर्मी की छुट्टी को लेकर काफी भीड़ बढ़ रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे अपने यात्रियों के लिए लगातार समर स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. इसी बीच यूपी-बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है.
दोस्तों किउल-झाझा- धनबाद-रांची-राउरकेला-पेरम्बूर-कोयम्बटूर के रास्ते चलेगी और 06091 कोच्चुवेली-बरौनी समर स्पेशल कोच्चुवेली से 04 मई 2024 से 29 जून 2024 तक सप्ताह के हर शनिवार को 08.00 बजे चलेगी. फिर सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.
इतना ही नही हाजीपुर-पाटलिपुत्र -पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल-पुणे के रास्ते चलेगी और 07315 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल हुब्बल्लि से 30 अप्रैल 2024 से 28 मई 2024 तक चलेगी.
जानकारी के अनुसार यह सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 17.20 बजे चलेगी उसके बाद बुधवार को 05.15 बजे पुणे, गुरूवार को 11.15 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 13.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.