ट्रेनों में बढ़ रहें भीड़ को देखते हुए रेलवे पहले से चल रही स्पेशल ट्रेन के फेरों को बढ़ाने का निर्णय लिया है. जो की ट्रेनों का शेड्यूल भी आ गया है. यात्री ट्रेनों का शेड्यूल देखकर अपनी यात्रा कर सकते है. दोस्तों रेलवे जरूरत के अनुसार ट्रेनों के फेरे बढ़ा रहा है.
दोस्तों गया और आनंद विहार के मध्य चलने वाली 03639/03640 तथा 03653/03654 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल के परिचालन अवधि बढ़ाया गया है. अब इन दोनों स्पेशल के और तीन-तीन फेरे और चलने वाले है.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 10 एवं 12 मई, को भी गया से 6 बजे चलने वाली है और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.