उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हैलट अस्पताल में अंतिम सांसें गिन रही संक्रमित महिला को बचाने के लिए उनके परिजनों ने एक ‘आखिरी कोशिश’ की। संक्रमित महिला से जय श्रीराम और बालाजी महाराज का जयघोष लगवाया। महिला को मोटिवेट करने के लिए खुद भी हनुमान चालीसा पाठ किया। लेकिन कोरोना महिला को निगल गया।
यह है वायरल वीडियो की सच्चाई
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दो महिलाएं मरीज के बेड को घेरे खड़ी हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भगवान का नाम लेकर जयकारे लगाती हैं। पूरे वार्ड में उनकी आवाजें गूंजने लगती है। लेकिन कुछ देर बाद महिला की मौत हो जाती है। महिला को हैलट के कोविड वार्ड नंबर 4 में भर्ती किया गया था। उसका इलाज डॉक्टर आलोक वर्मा कर रहे थे।
22 अप्रैल का मामला
यह पूरा मामला 22 अप्रैल का है। एलएलआर हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ आरबी कमल ने बताया कि वार्ड में अपने मरीज को देखने के बहाने से दो महिलाएं वार्ड के अंदर घुस आयी और मरीज को पकड़ कर और उसका ऑक्सीजन मास्क निकाल हनुमान चालीसा पाठ करने लगी। जब वहां के वार्ड बॉय उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों महिलाएं उस वार्ड बॉय से लड़ने पर आमादा हो गईं। इस मरीज के परिजनों की वजह से ही उसकी मौत हो गई थी।
साभार – dainik bhaskar