बिहार के लोगो को अब एक और वंदे भारत ट्रेन की मिलने जा रही है. क्योंकि समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा से हावड़ा अप डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात अगले पांच से छह महीने में मिलने जा रही है. जिसकी तैयारी की जा रही है.
दोस्तों वंदे भारत ट्रेन की सबसे खास बात यह है की इसके जरिए आप ट्रेन से सीधे हावड़ा से सहरसा पहुंच सकते है. जैसा की आपको मालुम होगा की मौजूदा समय में सहरसा से चलने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस से सियालदह तक ही जाती है.
समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने का कहना है की सहरसा से हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन चलेगी. और ट्रेन का मेंटेनेंस, सफाई और धुलाई सहरसा के वाशिंग पिट लाइन 2 पर की होगी. जो की सहरसा में दूसरे वाशिंग पिट लाइन के बचे काम भी जल्द पूरा होगा.
आपको बता दे की उन्होंने कहा की सहरसा-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से पहले सहरसा के दूसरे वाशिंग पिट पर ओएचई की सुविधा बहाल की जाएगी. साथ ही 430 वोल्ट का सप्लाई जुड़ेगा. फिर पांच से छह महीने में वंदे भारत एक्सप्रेस सहरसा-हावड़ा के बीच चलने लगेगी.