ट्रेन में यात्रियों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए रेलवे समय समय पर समर स्पेशल ट्रेनों को चलाती है. और सबसे खास बात यह है की अब ट्रेन मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर और गया से नई दिल्ली से ट्रेनों का परिचालन होने जा रहा है.
आपको बता दे की गाड़ी संख्या 04021 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन भागलपुर से 07 मई से 31 मई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 13:30 बजे चलने वाली है. फिर अगले दिन 12:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
इसके अलावा ट्रेन नंबर 04411 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 मई को एक ट्रिप के लिए चलेगी. और पटना से यह स्पेशल 21:30 बजे चलेगी फिर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 15:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
दोस्तों ट्रेन नंबर 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 5 मई एवं 7 को गया से 18:00 बजे चलेगी. उसके बाद सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते चलते हुए अगले दिन 09:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.