बिहार में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है. दोस्तों खुशी की खबर यह है की बिहार में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रवेश होने जा रहा है. जो की इसके कारण मौसम बदलने की पूरी संभावना बनी हुई है.
आपको बता दे की बिहार में 5 मई की शाम से कई जिलों में नमी युक्त हवा का प्रवाह होने के साथ बादल छाए रहेंगे. बताया जा रहा है की इसी कारण नमी की मात्रा में वृद्धि होने के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा.
दोस्तों मौसम विभाग के अनुसार 6 से 9 मई के दौरान उत्तर पूर्व बिहार की राजधानी पटना, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार के कुछ जगहों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान बिहार में तेज रफ्तार हवा चलने का अनुमान है.