बिहार में कुछ दिनों के बाद मौसम में बड़ा बदलाब आने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा बिहार के उत्तर पूर्वी भाग में प्रवेश करने वाली है. जो की उस समय बिहार के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
जो की बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक 4 मई से 6 मई के दौरान उत्तर पूर्व बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. जिनमे अररिया, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार शामिल है.
इसके अलावा राज्य के वैशाली, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सुपौल, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई एवं बांका जिले में लू का भी पूर्वानुमान है. जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
जबकि बिहार के कुछ जिलों जैसे भागलपुर, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा खगड़िया एवं बांका के कुछ जगहों पर उष्ण लहर का भी अनुमान है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.