बिहार में चिलचिलाती गर्मी के बीच लोगों के लिए ख़ुशी की खबर सामने आई है. क्योंकि बिहार में बहुत ही जल्द भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की माने तो बिहार में अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
दोस्तों मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 4 और 5 मई को कोसी, सीमांचल और उत्तर के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. जो की शनिवार से ही बिहार के तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. जिससे बारिश होने का अनुमान है.
वही दुसरे ओर गुरुवार को पटना के साथ पुरे राज्य में चिलचिलाती गर्मी का सितम जारी रहेगा. पटना मौसम विभाग के अनुसार 4 मई को कोसी, सीमांचल के कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. जो की बिहार के इन जिलों में बारिश होने की संभावना है.
जिनमे सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया में बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा 5 मई को बिहार के 14 जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है.