Indian Railways: गर्मी की छुट्टी शुरु हो गई है. जिसके बाद लोग एक शहर से दुसरे शहर जाने लगे है. जो की यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से लगातार समर स्पेशल ट्रेनें चलाया जा रहा है. इसी बीच UP-बिहार के लिए 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलेगी.
आपको बता दे की पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-नागपुर के रास्ते चलने वाली ट्रेन नंबर 06217 यशवंतपुर-गया समर स्पेशल यशवंतपुर से 04 मई 2024 से 25 मई 2024 तक सप्ताह के हर शनिवार को 07.30 बजे चलेगी और सोमवार को 07.30 बजे गया पहुंचेगी.
इसके अलावा हाजीपुर-पाटलिपुत्र -पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल-पुणे के रास्ते चलेगी. जो की गाड़ी संख्या 07315 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल हुब्बल्लि से 30 अप्रैल 2024 से 28 मई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 17.20 बजे चलेगी और बुधवार को 05.15 बजे पुणे, गुरूवार को 11.15 बजे पाटलिपुत्र ठहरते हुए 13.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
दोस्तों किउल-झाझा- धनबाद-रांची-राउरकेला-पेरम्बूर-कोयम्बटूर के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 06091 कोच्चुवेली-बरौनी समर स्पेशल कोच्चुवेली से 04 मई 2024 से 29 जून 2024 तक सप्ताह के हर शनिवार को 08.00 बजे चलेगी और सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.