India T20 World Cup 2024 Squad Highlights: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में उपकप्तान के रुप में शामिल हुए है. जबकि हार्दिक पंड्या अभी खराब फॉर्म जूझ रहें है.
आपको बता दे की जिस दिन ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई थी. उसी शाम को आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हार्दिक पंड्या पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए.
जैसा की आपको मालुम होगा की हार्दिक पंड्या खराब फिटनेस, इंजरी और सर्जरी के बाद टीम में वापसी कर रहें है. जो की मैच में वह ना तो बल्लेबाजी में कुछ खास कर पाए. ना ही गेंदबाजी में. और LSG के खिलाफ गोल्डन डक हुए थे.
आपके जानकारी के लिए बता दे की वह अभी तक आईपीएल के 10 मैच खेल चुके है. जिसमे हार्दिक पंड्या 21.89 की औसत से 197 रन ही बना सके. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान का कहना है की हार्दिक पंड्या की जगह जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनना चाहिए.
IPL 2024 में हार्दिक पंड्या का स्कोर
- O vs LSG
- 46 vs DC
- 10 vs RR
- 10 vs PBKS
- 2 vs CSK
- 21 vs RCB
- 39 vs DC
- 34 vs RR
- 24 vs SRH
- 11 vs GT