बिहार के सरकारी स्कूलों में अब होगा स्वीमिंग पूल निर्माण जिसकी तैयारी की जा रही है. कहा जा रहा है की बिहार के सरकारी स्कूलों में बाढ़ के प्रभावित क्षेत्रों में छात्रों को तैराकी के लिए स्वीमिंग पूल बनाए जाने का प्रस्ताव है.
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो इसके जरिए छात्र-छात्राओं को तैराकी की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यह सुनिश्चित किया जाना है कि बाढ़ के समय छात्र अपने और अपने गांव के लोगों की सुरक्षा कर सकें.
दोस्तों बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के अनुसार भवन निर्माण विभाग के तरफ से स्वीमिंग पूल को बनाने की लागत तय हो गई है. और खास बात यह है की स्वीमिंग पूल के साथ ही दो चेंजिंग रूम को भी बनाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार इसकी अनुमानित लागत चार करोड़ 46 लाख 52 हजार रुपये है. आपको बता दे की इस योजना को लेकर अभी तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है. जैसे ही स्वीकृति मिलेगी काम तुरंत चालू हो जाएगी.