बिहार से जाने वाली ट्रेन में अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे 30 अप्रैल से गया-आनंद विहार-गया के लिए 2 जोड़ी नयी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. बताया जा रहा है की यह ट्रेन एक एक फेरे के लिए चलने वाली है.
आपको बता दे की गाड़ी नंबर -03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 30 अप्रैल को गया से शाम 18.00 बजे चलेगी उसके बाद. सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 09.15 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी.
दोस्तों गाड़ी संख्या-03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल 01 मई को आनंद विहार से दोपहर 12.00 बजे चलने वाली है. उसके बाद कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी.
इसके अलावा दोस्तों गाड़ी संख्या-03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 01 मई को गया से 18.00 बजे चलने वाली है. उसके बाद सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.