Bihar Weather Update Today: बिहार में इन दिनों तेज गति से पछुआ हवा चल रही है. बताया जा रहा है की सोमवार को पटना और आसपास के इलाकों में दिन भर 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं. जिसके साथ धुप भी निकली हुई है .
आपको बता दे की मौसम की तल्खी के चलते बिहार के पूर्णिया, दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी, शेखपुरा और खगड़िया लू की चपेट में रहे. और बिहार की राजधानी पटना समेत शेष जिलों में दिन में गर्मी रही. जहां 10 बजे के बाद घर से बाहर निकला मुस्किल हो जाता है.
जानकारी के अनुसार बिहार में हवा की गति 20-30 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. सोमवार को पश्चिमी चंपारण के उत्तर-पश्चिमी भाग, पूर्वी चंपारण के रोहतास, दक्षिण-पश्चिमी भाग और भभुआ में छिटपुट बारिश का अनुमान है. और बिहार के बांकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.