रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बहुत से जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होने जा रहा है. और सबसे ख़ुशी की बात यह है की पांच जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. तो चलिए जानते है पूरी खबर.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 07647/07648 सिकंदराबाद-दानापुर समर स्पेशल सिकंदराबाद से 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 21.00 बजे चलेगी उसके बाद सोमवार को 05.50 बजे दानापुर पहुंचेगी.
दोस्तों ट्रेन नंबर 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल यशवंतपुर से 27 अप्रैल से 25 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 07.30 बजे चलने वाली है. उसके बाद सोमवार को 07.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.