Summer Special Trains: बिहार आने वाली ट्रेन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बहुत से ट्रेन चला रही है. दोस्तों मध्य रेलवे की तरफ से यात्रियों की मांग पर दादर-गोरखपुर, एलटीटी मुंबई-गोरखपुर और सीएसएमटी मुंबई-दानापुर के बीच 12 अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलने वाली है.
आपको बता दे की ट्रेन क्रमांक 01015 अनारक्षित विशेष दिनांक 27.04.2024 तथा 01.05.2024 और 04.05.2024 को दादर से 23.30 बजे चलने वाली है. उसके बाद तीसरे दिन 09.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
दोस्तों उधर से आने में ट्रेन नंबर 01016 अनारक्षित विशेष दिनांक 29.04.2024, 03.05.2024 और 06.05.2024 को 15.30 बजे गोरखपुर से चलेगी और तीसरे दिन 00.25 बजे दादर पहुंचेगी. अनारक्षित विशेष ट्रेनों की 3-3 सेवाएं यानी कुल 6 सेवाएं चलाई जाएंगी.