Bihar to Delhi train: दोस्तों अगर आप भी बिहार से ट्रेन से दिल्ली जाने के प्लान बना रहें है तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि दिल्ली से बिहार की ट्रेनों अधिक भीड़ को कम करने के चलते रेलवे की तरफ से दो और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
दोस्तों छपरा से आनंद विहार के लिए दो समर स्पेशल ट्रेनों को जून 2024 के अंत तक चलने वाला है. इसके चलने से बिहार से दिल्दोली जाने वाले कई यात्रियों की सफर आसान होगा. जो की ट्रेन का परिचालन सीवान, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर और लखनऊ के रास्ते होगा.
आपको बता दे की 05317 छपरा-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक हर शनिवार को चलेगी. ट्रेन छपरा से 23:55 बजे चलेगी और दूसरे दिन सीवान, थावे, तमकुही, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी रुकते हुए ऐशबाग 10:30 बजे पहुंचेगी.
दोस्तों यहां से ट्रेन चलने के बाद कानपुर, इटावा, गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार टर्मिनस 20:00 बजे पहुंचेगी.