Vande Metro Train: बिहार के लोगो का सफर अब और भी सुहाना होने वाला है. क्योंकि दोस्तों वंदे मेट्रो ट्रेन भागलपुर और हावड़ा के बीच चलेगी. और खास बात यह है की आठ कोच वाली यह ट्रेन हर हफ्ते छह दिन भागलपुर और हावड़ा के बीच चलेगी.
आपको बता दे की यह बुधवार को भागलपुर से और मंगलवार को हावड़ा से नहीं चलेगी. और सबसे खास बात यह है की वंदे मेट्रो के संचालन की समय सारिणी आधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई है. तो चलिए जानते है पूरी सूची.
दोस्तों यह भागलपुर से सुबह 6:15 बजे चलेगी और यह 7:28 बजे साहिबगंज और 8:15 बजे बड़हरवा स्टेशन पर पहुंचेगी. दो मिनट के संक्षिप्त ठहराव के बाद, ट्रेन बड़हरवा से चलेगी. अजीमगंज, कटवा, नौदीपधाम होते हुए दोपहर 2:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी.