Patna News: बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बहुत ही खुशी की खबर है. क्योंकि अब बिहार के लोग भी अपने ही राज्य में इंटरनेशनल क्रेकेट मैच देख सकते है. वो भी स्टेडियम में बैठ कर. क्योंकि बिहार के इस स्टेडियम में 50 हजार लोगों के बैठने की सुविधा होगी.
आपको बता दे की अब पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बैठकर 40 से 50 हजार दर्शक क्रिकेट के रोमांच का मजा ले सकते है. अब यहां फाइव स्टार जैसे कमरों की सुविधा के साथ खिलाड़ियों के लिए दिन-रात में इनडोर-आउटडोर अभ्यास की सुविधा रहने वाली है.
क्योंकि अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन यानी की बीसीए ने बीसीसीआइ के साथ मिलकर मैदान का कायाकल्प करने की योजना बना ली है. कहा जा रहा है की लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद समझौते के कागजातों पर हस्ताक्षर किया जाएगा.
दोस्तों परिसर में बहुत ही बढ़िया तकनीक वाला क्लब हाउस, कार्पोरेट बाक्स, बीसीसीआइ अध्यक्ष/सचिव बाक्स, मेंबर्स गैलरी, कैंटीन और पांच सितारा सुविधाओं वाले 50 से 60 कमरे रहेगा. साथ ही क्रिकेट प्रैक्टिस एरीना, स्विमिंग पूल जैसे सुविधा होगी.