दोस्तों बिहार में इन दिनों वहुत ही तेजी से सड़कों का काम हो रहा है. क्योंकि बिहार को बहुत ही जल्द चमचमाती फोरलेन सड़क की सौगात मिलने जा रही है. कहा जा रहा है की किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन सड़क बनाई जानी है.
आपके जानकारी के लिए बता दे की इसका निर्माण केंद्र सरकार की भारत माला परियोजना के तहत होना है. बिहार के पथ निर्माण विभाग का कहना है कि फोरलेन सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाल दिया गया है.
बताया जा रहा है की बंगाल सीमा अवस्थित ग्राम उत्तर राम से शुरू होगर एनएच-327 पर ग्राम सतल इस्तमरार, बहादुरगंज में जाकर मिलती है. जो की ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पहले से ही चार लेन सड़क है और राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 327 ई के गलगलिया से अररिया तक का 4 लेन सड़क बनाने का काम हो रहा है