Bihar News: दोस्तो बिहार में इन दिनों बहुत ही तेजी से सड़के बनाने का काम हो रहा है. क्योंकि बिहार का भागलपुर जिला अब नेशनल हाईवे यानी की एनएच का हब बनता जा रहा है. जो की पूर्वी बिहार से गुजरने वाली कई एनएच को भागलपुर से जोड़ा जा रहा है.
आपके जानकारी के लिए बता दे की बिहार के भागलपुर से भारत के किसी भी कोने में आने-जाने में आसानी होगी. दोस्तों बिहार के भागलपुर में अभी दो एनएच गुजरता है. लेकिन आने वाले दिनों में चार अन्य एनएच और भी गुजरेगा.
बताया जा रहा है की बिहार में भागलपुर पहला ऐसा जिला होगा. जहां से आने वाले दिनों में यानी की पांच साल बाद करीब 6 एनएच गुजरेंगे. और केंद्र सरकार की दो महत्वपूर्ण सड़क योजनाएं भागलपुर होकर ही गुजर रही हैं.