Train News: दोस्तों रेलवे समय समय भी यात्रियों के भीड़ को देखते हुए बहुत से फैसले लेती है. जो की इसमें मुख्य रुप से त्योहार या छुट्टियों के मौके पर ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों की भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में अब कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है.
दोस्तों ट्रेन नंबर 09485 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 18 अप्रैल 2024 गुरुवार को अहमदाबाद से 16:35 बजे चलेगी. फिर अगले दिन 22:45 बजे पटना पहुंचेगी. ऐसे ही ट्रेन संख्या 09486 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 20 अप्रैल 2024 शनिवार को पटना से 01:00 बजे चलेगी.
उसके बाद अगले दिन 07:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. दोस्तों दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
आपको बता दे की ट्रेन संख्या 09489 साबरमती-गोरखपुर स्पेशल 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को साबरमती से 18:10 बजे चलेगी उसके बाद दूसरे दिन 23:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. ठीक ऐसे ही 09490 गोरखपुर-साबरमती स्पेशल 21 अप्रैल 2024 रविवार को गोरखपुर से 02:00 बजे चलेगी.