Indian Railways: गर्मी के समय में ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ती ही है. जो की ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे की तरफ से साबरमती और पटना के बीच एक और स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर चलाने का का फैसला किया गया है.
दोस्तों ट्रेन नंबर 09477 साबरमती-पटना स्पेशल रविवार 21 अप्रैल 2024 को साबरमती से 12:45 बजे चलेगी. और अगले दिन 09:30 बजे पटना पहुंचेगी. और ऐसे ही ट्रेन संख्या 09478 पटना-साबरमती स्पेशल 22 अप्रैल, सोमवार को पटना से 12:30 बजे चलेगी.
आपको बता दे की रास्ते में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जं, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकने वाली है.