Patna to deoghar: दोस्तों अगर आप भी बिहार से बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर जाने का प्लान बना रहें है तो यह आपके लिए बहुत ही ख़ुशी की खबर है. जो की देवघर जाने के लिए आपको सावन का इंतजार करने की जरूरत नही पड़ेगी.
अगर आप भी बिहार की राजधानी पटना से देवघर पहुंचने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन खोज रहें है. जिसमें किराया भी कम लगे और समय भी कम लगे. जो आपको सिर्फ और सिर्फ 3 घंटे 26 मिनट में पटना से जसीडीह पहुंचा देगी.
आपके जानकारी के लिए बता दे की इसकी सबसे खास बात यह है की इस ट्रेन का किराया साधारण ट्रेन से थोड़ा सा ही ज्यादा है और स्पीड में यह वंदे भारत से थोड़ा ही कम है. जीहां, ट्रेन नंबर 12024 जनशताब्दी एक्सप्रेस पटना से हावड़ा के लिए चलती है.
और सबसे खास बात यह है की ये ट्रेन जसीडीह में रूकती है. यहां जसीडीह उतरकर लोगों को देवघर जाने की सवारियां मिल जाती हैं. दोस्तों सुबह 5:30 पर पटना जंक्शन से यह ट्रेन चलती है. जो की इसका जसीडीह स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 8:56 है.