Bihar News: बिहार में इन दिनों बहुत ही तेज गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है. जो की भारतमाला परियोजना के तहत मिथिला के तीन महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों मधुबनी जिले के बेनीपट्टी स्थित उच्चैठ स्थान, झंझारपुर के विदेश्वर स्थान और सहरसा के महिषी स्थित तारापीठ को आपस में जोड़ा जाएगा.
बताया जा रहा है की इसके तहत इन तीन धार्मिक स्थलों के बीच 160 किमी सड़क को बनाया जाना है. कहा जा रहा है की इसके बन जाने से आर्थिक रूप से पिछड़े इस क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन के द्वार खुलने की उम्मीद है.
आपको बता दे की इसके बन जाने से अनुमान है कि इन धार्मिक स्थलों के जुड़ने से 50 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. बिहार के मधुबनी जिले में यह सड़क करीब 105 किलोमीटर की बनने वाली है.
दोस्तों केंद्र सरकार की इस परियोना पर तेजी से कार्य हो रहा है. इतना ही नही दोस्तों जमीन अधिग्रहण कर रैयतों को मुआवजे का भुगतान चल रहा है. जो की राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने मुआवजे के लिए जिला भू अर्जन विभाग को 241.31 करोड़ आवंटित किए हैं.