Train News: दोस्तों अगर आप भी ट्रेन से सफर करते है तो यह आपके लिए बहुत ही काम की खबर है. क्योंकि भागलपुर-जमालपुर सेक्शन पर सुल्तानगंज व कल्याणपुर रोड स्टेशनों के बीच कल यानी 17 अप्रैल से अप तथा डाउन दोनों लाइनों पर मरम्मत संबंधी काम होने वाले है.
आपके जानकारी के लिए बता दे की इस काम के चलते 17 अप्रैल से 08 मई तक की विभिन्न तिथियों में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है. जो 17, 19, 23 व 24 अप्रैल एवं 01, 03, 07 व 08 मई को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के चलते.
भागलपुर रेलखंड की ट्रेनों को विनियमित किया गया है. दोस्तों इसकी जानकारी पूर्व रेलवे के पीआरओ ने दी है. उनके मुताबिक 17 व 24 अप्रैल तथा 01 व 08 मई को 03459 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर व 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.