Bihar News: अब बिहार में भी बनने वाला है सुरंग वाली फोर लेन सड़क. जिसकी तैयारी चल रही है. क्योंकि दोस्तों राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के समानांतर बनने वाले वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के बिहार वाले एलायनमेंट में पांच किमी सुरंग यानी की टनल वाली सड़क का निर्माण भी सम्मिलित है.
जो की यह बिहार की पहली सुरंग वाली सड़क होगी. बताया जा रहा है की इसको बनाने का कम चार लेन में होना है. जिसके लिए अभी अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा हो रही. सुरंग वाली सड़क कैमूर में बनाई जानी है. यह हिस्सा कैमूर वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी का है.
एक रिपोर्ट के अनुसार सुरंग वाली सड़क 4.75 किलोमीटर में प्रस्तावित है, जो की इसके लिए छह किमी का हिस्सा लिया जाएगा. इसको बनाने के लिए संबंधित मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाना है. उसके बाद यह डीपीआर का हिस्सा बनेगी.
दोस्तों इस सुरंग यानी की वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे की कुल लागत 16,142 करोड़ रुपये अनुमानित है और और सबसे खास बात यह है की इसमें 1,037 करोड़ रुपये सुरंग के निर्माण पर खर्च होने वाले है.