Bihar News: बिहार की सड़के अब और भी चौड़ी होने वाली है. जो की अब राज्यों के कई जिलों की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए करीब 110.55 किमी लंबाई में चार सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. जो की बहुत ही ख़ुशी की खबर है.
दोस्तों इस लिस्ट में बिहार के दरभंगा, भाेजपुर, सारण, गया, नवादा, रोहतास और कैमूर जिला शामिल हैं. और इसको लेकर सबसे खुसी की बात यह है की पथ निर्माण विभाग ने सभी सड़कों को बनाने की मंजूरी दे दी है.
आपके जानकारी के लिए बता दे की योजना के तहत सभी सड़कों को चौड़ा करने की अनुमानित लागत लगभग 464 करोड़ 58 लाख रुपये है. इन सभी सड़कों 2024 तक बनने की उम्मीद है. जिसके बाद यहां से आवागमन अच्छा होगा.
जानकारी के अनुसार पथ प्रमंडल दरभंगा में तारसराय– मुरियां– रईयाम सड़क को लगभग 12.80 किमी लंबाई में करीब 43 करोड़ 90 लाख 39 हजार रुपये की लागत से बनाने की मंजूरी मिल गयी है.