Bihar These 3 Highways: बिहार में सड़कों को बनाने का काम बहुत ही तेजी से हो रहा है. अब खुसी की खबर ये है की बिहारवासियों को इसी साल दो स्टेट और एक नेशनल हाइवे की सौगात मिलने जा रही है. बताया जा रहा है की तीनों हाइवे करीब 234 किमी लंबी होगी.
आपको बता दे की इससे बिहार के कई जिलों में रहने वाले लोगों को यातायात में बहुत सहूलियत मिलने वाला है. दोस्तों राज्य में इसी साल रून्नी सैदपुर से भिसवा स्टेट हाइवे-87, कादिरगंज से खैरा स्टेट हाइवे-82 और गया से बिहारशरीफ एनएच-82 शुरू हो सकता है.
बताया जा रहा है की इसके शुरु होने से इन जिलों के लोगो को काफी फायदा होने वाला है. दोस्तों नेशनल हाइवे 82 (NH 82) बिहारशरीफ से गया के बीच बनने वाला है. जबकि सीतामढ़ी जिले में स्टेट हाइवे 87 का निर्माण हो रहा है.