Bihar Made A Record: अभी के समय में दोस्तों बहुत ही तेज गति से सड़कों का निर्माण कराया जाता है. जो की तेजी से सड़क बनाने के मामले में बिहार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. दोस्तों राष्ट्रीय उच्चपथ भारतमाला योजना सड़क निर्माण परियोजना के तहत तेज गति से सड़क बनाया है.
आपके जानकारी के लिए बता दे की बिहार ने इस सड़क को बना कर नया कारनाम कर यह कीर्तिमान स्थापित किया है. जो की 98 घंटे में 38 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क निर्माण कर बिहार ने बनाया कीर्तिमान. जो की यह बहुत ही बड़ी बात है.
दोस्तों न्यूज़ बिहार के रोहतास जिला से हैं. यहाँ राष्ट्रीय उच्चपथ भारतमाला योजना सड़क निर्माण परियोजना के तहत कोचस के पड़रिया से कैमूर जिला के मोहनिया तक सिर्फ 98 घंटे में 38 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क बना कर बिहार ने कीर्तिमान स्थापित किया है.