Bihar News: बिहार में मौजूदा समय में बहुत ही तेज गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है. इसी बिच बिहार के एक और जिले में सड़क का निर्माण होने जा रहा है. जो की यह निर्माण बिहार के बांका के धोरैया में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा होने वाला है.
दोस्तों यह निर्माण आठ करोड़ की लागत से प्रखंड क्षेत्र में सात महत्वपूर्ण सड़कों की प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है. बिहार के बांका जिले में बनने वाले इन सभी सड़कों के निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी होनी है. जिसके बाद कम चालू हो जाएगा.
आपके जानकारी के लिए बता दे की बिहार के जिन सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति हुई है। उनमें धोरैया-पंजवारा मुख्य सड़क में भसमा से जगनकित्ता, सादपुर से रणगांव पसाना तक,धोरैया-नवादा मुख्य मार्ग से बलियास -मिलकी का नाम शामिल है.