Summer Special Trains: गर्मी छुट्टी मनाने बाहर जाने वालो के लिए यह बहुत ही ख़ुशी की खबर है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. बताया जा रहा है की रेलवे ने यह फैसला गर्मी की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए लिया है.
आपके जानकारी के लिए बता दे की रेलवे की तरफ से दानापुर-सिकंदराबाद-रक्सौल और हैदराबाद-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होने वाला है. यह ट्रेनें पहले होली स्पेशल के तौर पर चली थीं. जो अब समर स्पेशल के रुप में चलेगी.
दोस्तों मुंबई एलटीटी – बनारस – मुंबई एलटीटी स्पेशल ट्रेन नंबर 01053/01054 दोस्तों यह ट्रेन बुधवार को मुंबई एलटीटी से बनारस के लिए चलती है और गुरुवार को बनारस से मुंबई एलटीटी के लिए वापस आती है.
दोस्तों गया-आनंद विहार टर्मिनल-गया डेली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 03635/03636 जो की यह डेली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन गया से आनंद विहार टर्मिनल के लिए सोमवार और शनिवार को और आनंद विहार टर्मिनल से गया के लिए मंगलवार और रविवार को चलेगी.