Bihar Train News: जंक्शन पर इन दिनों यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है. जो की इसको रेलवे की तरफ से रक्सौल से हैदराबाद एवं सिकंदराबाद के बीच दो-दो समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होने वाला है. तो चलिए जानते है ट्रेन कहां से कहां तक चलेगी.
आपको बता दे की छुट्टी के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. इतना ही नही दोस्तों दरभंगा-बीकानेर-दरभंगा के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
दोस्तों ट्रेन नंबर 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में द्वितीय सह तृतीय एसी का एक कोच, शयनयान के 4, साधारण श्रेणी के 17 एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 24 कोच देखने को मिलेगा.
जबकि ट्रेन नंबर 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में फस्ट सह द्वितीय एसी के एक कोच, तृतीय एसी के 6 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 2 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 23 कोच मिलेंगे.