Bihar Delhi Train: गर्मी के छुट्टी अक्सर लोग घुमने बाहर जाते है. जो की इसके कारण ट्रेन में भीड़ भी बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए पूर्व रेलवे ने सीटों की विशेष व्यवस्था की है. दोस्तों भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली दो समर स्पेशल ट्रेनों में 70 हजार बर्थ लगने वाली है.
आपको बता दे की भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली दो समर स्पेशल ट्रेनों में से एक ट्रेन मालदा टाउन से चलकर भागलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। दोनों विशेष ट्रेनें अप और डाउन में कुल 58 फेरे लगाने वाली है.
बताया जा रहा है की दो समर स्पेशल ट्रेनों के चलने से गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों को होने वाली परेशानी को दूर करने का प्रयास किया गया है. जो की ट्रेन नंबर 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली समर स्पेशल मालदा टाउन से हप्ते में दो दिन चलेगी.
जो की इसमें गुरुवार और रविवार शामिल है और ये 11 अप्रैल से 30 मई के बीच चलाई जा रही है. यह ट्रेन मालदा से सुबह 7:10 बजे चलेगी. और सुबह 10:50 बजे भागलपुर पहुंचेगी. पांच मिनट रुकने के बाद जमालपुर, किऊल होते हुए पटना के रास्ते नई दिल्ली चली जाएगी.