Bihar Weather News: बिहार में मौजूदा समय में बहुत ही तेज गर्मी पर रही है. और बारिश की भी संभावना जताई गई है. जो की बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले 48 घंटों के दौरान पटना के साथ साथ बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है.
दोस्तों मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के मुताबिक मौजूदा समय में बिहार के दक्षिणी और दक्षिणी मध्य भागों में तेज हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. वही दूसरी तरफ राजधानी पटना के साथ साथ पुरे बिहार में उत्तरी पछुआ हवा चलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी छुटकारा मिली है.
बता दे की मौसम विज्ञान केन्द्र पटना का कहना है की आने वाले चार दिनों के दौरान बिहार के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट का अनुमान व्यक्त किया है. जो की इससे लोगो को थोरी राहत मिलेगी.
मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के मुताबिक सोमवार 8 अप्रैल को दक्षिण बिहार के 14 जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. जो की उस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात के साथ साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है.