IPL 2021 के स्थगित होते ही भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मुंबई पहुंचे और बिना वक्त गंवाए कोविड-19 राहत कार्यों में जुट गए हैं. विराट कोहली वक्त-वक्त पर कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई को आगे बढ़ाने की पहल और उपायों का समर्थन करते रहते हैं. आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद विराट कोहली मंगलवार को मुंबई पहुंचे और इसके साथ ही वह कोविड-19 से जुड़े राहत कार्यों में मदद देने में लग गए हैं.
विराट कोहली को युवा सेना के सदस्य राहुल एन कनल के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. राहुल कनल ने विराट कोहली की कुछ तस्वीरें अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं. भारतीय कप्तान ने इस मुश्किल समय के बीच महामारी राहत के प्रयास में राज्य और देश के सपोर्ट के लिए यह मुलाकात की.
राहुल ने इन तस्वीरों को शेयर कर बताया कि कप्तान कोहली ने मुंबई में आईपीएल 2021 के अनिश्चितकालीन निलंबन के बाद कोविड-19 राहत के लिए काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने लिखा- हमारे कप्तान से मुलाकात… प्यार और सम्मान उनकी पहल के लिए जो उन्होंने कोविड-19 राहत कार्यों के लिए की है. उनके प्रयासों के लिए कोई भी शब्द नहीं… सिर्फ सम्मान और प्रार्थना है.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन मंगलवार को अनिश्चितकाल के स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने का ऐलान सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद किया गया. आईपीएल के स्थगित होने के बाद अब खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस लौटने लगे हैं.