कोरोना की दूसरी लहर भारत के लिए बड़ी मुसीबत बनकर आई है। अब तक लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इस बीच अभिनेता सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं। वो सोशल मीडिया पर मदद मांगने वाले लोगों को ना सिर्फ जवाब दे रहे हैं, बल्कि उन तक जल्द से जल्द मदद भी पहुंचा रहे हैं। वहीं हाल ही में कुछ लोग मदद मांगने सोनू सूद के घर पहुंच गए। एक्टर उन्हें भी निराश नहीं किया और खुद गेट पर जाकर बात की। सोनू सूद के घर के बाहर का वीडियो भी सामने आया है।
https://www.instagram.com/p/COfJInCDWaq/?utm_source=ig_web_copy_link
सोनू ने दिलाया भरोसा
इस वीडियो में सोनू सूद मदद मांगने आए लोगों से खुद बात करने आए हैं, वो सभी को मदद का भरोसा दिलाते दिखाई दे रहे हैं। मदद मांगने आए लोगों ने सोनू के हाथ में कोई एप्लीकेशन पकड़ाया, जिसे सोनू ने पढ़ा और उन्हें बताया कि मदद के लिए वो उनकी टीम के किस व्यक्ति से लगातार संपर्क में रह सकते हैं। इस वीडियो में सोनू की बातें सुनकर लोगों के चेहरे पर उम्मीद नजर आ रही है।