कोरोना के चलते दवाओं के साथ थर्मामीटर व ऑक्सीमीटर की भारी किल्लत बढ़ गई है। 100 रुपये वाला थर्मामीटर 300 से ज्यादा और 500 वाला ऑक्सीमीटर दो से ढाई हजार रुपये में मिल रहा है। अधिकतर मेडिकल स्टोरों पर यह उपलब्ध भी नहीं है। ऐसे में कई मेडिकल स्टोरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
एक महीने में दवाओं की खपत और मांग के साथ कालाबाजारी की वजह से कंपनियों ने दवाओं के दाम में 30 फीसदी बढ़ा दिए हैं। थर्मामीटर, आक्सीमीटर, मॉस्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर, वेपोराइजर, ब्लड प्रेशर मापने की मशीन और ग्लूकोमीटर कई गुना अधिक दामों पर बेचा जा रहा है।
अमीनाबाद के थोक दवा कारोबारी अजय मिश्रा बताते हैं कि एक माह में खपत और मांग कई गुना बढ़ गई है। थोक कारोबारी मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं। कंपनियों से भी दवाएं नही मिल पा रही हैं। इस कारण दवाओं की किल्लत बढ़ गई है। कुछ लोग चोरी छुपे दवाओं की कालाबाज़ारी कर रहे हैं।
इन उपकरणों के दाम कई गुना बढ़े
उपकरण रेट पहले अब
थर्मामीटर 80 से 100 250 से 300 रुपये
ऑक्सीमीटर 500 से 800 2000 से 2500 रुपये
वेपोराइजर 150 से 200 500 से 600 रुपये
ब्लड प्रेशर मशीन 1000 से 1200 1500 से 2500 रुपये