बिहार में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए आईएमए बिहार ने लॉकडाउन लगाने की मांग की है. इस संबंध में भाषा प्रेसिडेंट डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि बिहार में जिस तरह की स्थिति है इसको देखते हुए सरकार तुरंत 15 दिनों का लॉकडाउन लगाए. राष्ट्रीय अध्यक्ष सहजानंद प्रसाद ने दो सप्ताह पहले ही इसकी मांग की थी. बिहार आईएमए चाहता है कि तुरंत लॉकडाउन बिहार में लगे.

दो सप्ताह का कम से कम बिहार में लगे लॉकडाउन

डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कहा कि इस संबंध में एक्सपर्ट से भी बात की गई है. उनकी भी राय है कि इस ओर कदम बढ़ाया जाए. कम से कम दो सप्ताह का लॉकडाउन लगना चाहिए. एम्स के डायरेक्टर पीके सिंह ने कहा कि ये बिल्कुल जरूरी है. इसके बिना हम इस युद्ध को नहीं जीत सकते हैं. इसके अलावा पीएमसीएच के प्रिंसिपल से भी बात की गई. उनका भी कहना है कि इस दिशा में अब बिल्कुल लेट हो रहा है.

सरकार सलाह लेने के बाद इस दिशा में ले निर्णय

इसके अलावा एनएमसीएच के सुप्रिटेंडेंट ने भी लॉकडाउन की बात कही है. क्योंकि इस वायरस से लगातार डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं. हो सकता है इलाज करने के लिए डॉक्टर ही ना बचें. ऐसी स्थिति में आईएमए मांग करता है कि सरकार सलाह के बाद निर्णय ले. कम ही दिनों के लिए सही लेकिन इस दिशा में पहल होनी चाहिए.

गौरतलब हो कि बिहार में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस से बिहार में अब तक 3,84,955 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 109,945 है. वहीं बिहार में कोरोना मरीजों की रिकवरी प्रतिशत 77.36 हो गई है.

input – ABP News

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.