आईपीएल 2021 से अभी तक कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपना नाम वापस ले चुके हैं, लेकिन इसी बीच ये खबर आर रही है की दिल्ली कैपिटल्स के स्टीव स्मिथ और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर भी आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस लेकर स्वदेश लौट सकते हैं. खबरें ऐसे भी आ रही हैं कि आईपीएल 2021 से ऑस्ट्रेलिया के कुछ और बड़े खिलाड़ी कमेंटेटर और कोच भी अपना नाम वापस ले सकते हैं.
IPL 2021 का भारत में इस बार आयोजन कोरोना महामारी के बीच में हो रहा है. भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों के भारत में आने-जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है. ऐसे में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 से हटने का फैसला किया है.
खबर है कि अब स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी आईपीएल 2021 से हट सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो ये फैन्स के साथ-साथ आईपीएल 2021 के लिए भी बड़ा झटका होगा. गौरतलब है कि स्मिथ ऑर वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ी हैं.
ये तीन खिलाड़ी लौटे स्वदेश
ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी जिनमें राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाई, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा कोविड 19 के बढ़ते मामलों और ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के चलते अपने वतन लौट गए हैं. इन सभी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले लिया
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 में अभी भी कई बड़े ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी विभिन्न टीमों में खेल रहे हैं. लेकिन बॉर्डर बंद होने के खतरे को देखते हुए सभी आईपीएल 2021 को छोड़ कर अपने देश लौटना चाहते हैं.
कोच और कमेंटेटर भी आईपीएल 2021 से हट सकते हैं
दरअसल इस वक्त भारत में हो रहे आईपीएल 2021 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अलावा टीमों के कोच, मेंटर और कमेंटेटर को मिला कर कुल 30 लोग शामिल हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी को अब अपनी सुरक्षा का डर के अलावा भारत में फंस जाने की भी चिंता सता रही है. आईपीएल 2021 अभी पूरा एक महीने चलेगा.
INPUT – Sportz Wiki Hindi