भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी अदाओं से लोखों लोगों को दीवाना बना लेती हैं. उनके अभिनय के लोग मुरीद तो हो ही जाते हैं, इसके साथ-साथ लोग एक्ट्रेस के लुक्स और ब्यूटी के भी फैन बन जाते हैं. वो किसी भी गाने में क्यों ना हों, गाने का हिट होना तय हो जाता है.
हाल ही में अक्षरा सिंह एक और गाने में दिखाई दे रही हैं जो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. कल यानी 27 अप्रैल को अक्षरा सिंह का गाना ‘हमार जिया पिया पिया’ (Hamar Jiya Piya Piya) रिलीज हुआ है जो रिलीज होते ही वायरल हो गया है.
गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को लोगों को बहुत प्यार मिल रहा है. पहले ही दिन गाने के हजारों व्यूज हो चुके हैं. खबर लिखे जाने तक गाने को 60,435 व्यूज मिल चुके हैं और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है.