कोरोना के दूसरे स्ट्रेन के बढ़ते प्रभाव और लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र से बिहार आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे लोगों की सुविधा के मकसद से रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें (Bihar Corona Special Train) शुरू की गई हैं. महाराष्ट्र के पुणे से दानापुर और भागलपुर के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला रेलवे द्वारा किया गया है. इन ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रियों को कोरोना के नियमों का हर हाल में पालन करना होगा.

01471 पुणे दानापुर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल को पुणे से शाम 17:40 पर प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 21:25 पर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी फिर अगले दिन 0.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 01472 दानापुर पुणे स्पेशल बन जाएगी. यह ट्रेन 29 अप्रैल को 05.00 बजे दानापुर से खुलकर 8:30 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी. इसके बाद यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए 30 अप्रैल को 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी. अप और डाउन दोनों दिशा में इस ट्रेन का ठहराव अहमदनगर, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर जैसे स्टेशनों पर भी होगा.

01469 पुणे- भागलपुर स्पेशल ट्रेन
इस नंबर की ट्रेन 28 अप्रैल से चलेगी. पुणे से यह ट्रेन 6 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी और 29 अप्रैल को 08.25 मिनट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी. 9:25 पर यह सासाराम 11:30 में गया औऱ 15:50 पर क्यूल होते हुए 18:40 पर भागलपुर पहुंचेगी. लौटने के क्रम में यह गाड़ी संख्या 01470 हो जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल को 22:00 बजे भागलपुर से खुलेगी जबकि 23:05 पर यह जमालपुर 00.20 में क्यूल 4:15 को गया, 6:10 पर सासाराम और 7:40 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी. यहां से विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए यह ट्रेन 1 मई को 11:35 पर पुणे पहुंचेगी.

यह ट्रेन 29 अप्रैल को एलटीटी से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और 1 मई को 2.10 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन संख्या 01242 हो जाएगी. यह ट्रेन भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक बाइक मई को 5:45 बजे भागलपुर से खुलकर 2 मई को 17:00 बजे लोकमान्य टर्मिनल पहुंचेगी. रेलवे ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यात्रियों से सुरक्षा के हित में कोविड-19 के मापदंडों का गंभीरता से पालन करने की अपील की है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.