नोएडा के सेक्टर-110 में गुरुवार को कथित तौर पर फोन में ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने से रोकने पर 15 वर्षीय एक किशोर ने निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-110 में रहने वाले 15 वर्षीय कोमल के परिवार वालों ने उसे ऑनलाइन पबजी गेम खेलने से मना किया और उसका मोबाइल फोन छीनकर अपने पास रख लिया। इस बात से कथित तौर पर गुस्साए कोमल ने घर के पास एक निर्माणाधीन लोटस पनास सोसायटी की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। लहूलुहान हालत में उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस किशोर के परिजनों से पूछताछ करने के साथ ही बिल्डिंग के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।