OMG 2 Box Office Collection: भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 शुरु में उतनी थिएटर्स में अपना जलवा नही दिखा रही थी. लेकिन अब खबर आ रही है की थिएटर्स में अपना जलवा कायम करने में OMG 2 भी सफल होते दिख रही है. जो अब OMG 2 Box Office Collection में उच नीच होते दिख रही है.
OMG 2 में बड़े सुपरस्टार होने के बाबजूद भी ये फिल्म गदर 2 के मुकावले सिनेमाघरों में अपना कमाल नही दिखा पा रही है. आपके जानकारी के लिए बता दे की OMG 2 अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नही कर सकी है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक OMG 2 ने पहले दिन 10.26 करोड़ की व्यापार की थी.
आपको बता दे की OMG 2 का दुसरे दिन का Box Office Collection 15.3 करोड़ है. इतना ही नही दोस्तों इसके तीसरे चौथे दिन का Box Office Collection बहुत ही बढ़िया रहा है. जबकि पांचवे दिन OMG 2 का Box Office Collection 17.1 करोड़ की रही थी. लेकिन इसके बाद OMG 2 का जादू कम होने लगा.
जानकारी के अनुसार OMG 2 का Box Office Collection छठे दिन से लगातार कम हो रही है. जो की छठे दिन OMG 2 का Box Office Collection सिर्फ 7.2 करोड़ का ही रहा. जबकि सातवें दिन OMG 2 का Box Office Collection 17.1 करोड़ हुई. जो की यह फिल्म के लिए बहुत ही कमाई है.