अगर आप कोई जबरदस्त धांसू कैमरे वाला स्मार्टफोन की तलाश में है तो समझिये अब आपकी तलाश पूरी हो चुकी है क्यूंकि आज के इस खबर में हम Redmi की एक धांसू स्मार्टफोन के बारे में चर्चा करने वाले है. जिसकी कैमरा 48 मेगापिक्सल की है. साथ की 5000 MAH की जबरदस्त बैटरी है.
दरअसल हम जिस मोबाइल की बात कर रहे है उसका नाम Xiaomi Redmi Note 12 है. और यह मोबाइल की कीमत 16,999 रुपया है लेकिन इसकी खासियत भी बहुत है. अगर Redmi के इस फ़ोन के फीचर्स की बात की जाए तो यह मोबाइल का डिस्प्ले 6.67 इंच का दिया गया है साथ में 4 GB RAM भी है इस फ़ोन में.
48 MP की है धांसू कैमरा
साथ ही सबसे अच्छी इस फ़ोन की कैमरा है जो की रियर कैमरा 48 MP + 8 MP + 2 MP विथ LED फ़्लैश के साथ आती है. जबकि फ्रंट कैमरा13 MP का है. एवं इस मोबाइल की बैटरी बैकअप भी शानदार है एक बार चार्ज करने पर दो दिनों तक आसानी से चलेगी. 5000 mAH की इसकी बैटरी है.
उसके साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग एवं USB टाइप चार्जिंग पिन भी दिया गया है. और 128 GB + 1 TB Expandable साथ ही Dual SIM: Nano + Nano के साथ फिंगरप्रिंट भी दिया गया है. 5g सपोर्ट करती है इस स्मार्टफोन में.